फेसबुक ने कमाए करोड़ों रुपए, चुकाया महज 4.29 लाख रुपए टैक्स
फेसबुक ने कमाए करोड़ों रुपए, चुकाया महज 4.29 लाख रुपए टैक्स
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पिछले साल औसत ब्रिटिश कर्मचारियों से भी कम टैक्स चुकाया है। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने विज्ञापनों और अन्य बिक्रियों के जरिये 105 मिलियन पाउंड (करीब 1042 करोड़ 53 लाख 98 हजार 896 रुपए) की कमाई की है।
फेसबुक ने 4,327 पाउंड (करीब चार लाख 29 हजार 625 रुपए) टैक्स के रूप में चुकाए, जबकि एक औसत वेतन पाने वाले ब्रिटिश नागरिक को अपनी आय पर 5,000 पाउंड (पांच लाख रुपए) से अधिक कर चुकाना पड़ा। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.