फीफा ने महासचिव जेरोम वाल्के को बर्खास्त किया
फीफा आपात समिति ने 9 जनवरी 2016 को महासचिव जेरोम वाल्के को बर्खास्त किया. उनके स्थान पर मारकस कटनर महासचिव पद पर बने रहेंगे.
वाल्के पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने विश्व कप 2014 के टिकटों की कालाबाजारी से संबंधित योजना में मदद की थी. उन्हें फीफा के नियमों का उल्लंघन करने एवं पद का दुरूपयोग करने के कारण 17 सितम्बर 2015 को उनके पद से हटा दिया गया था. और पढ़ें
You must log in to post a comment.