फिलीपींस पहुंचा ‘कोप्पू’, 10 हजार लोग प्रभावित
फिलीपींस पहुंचा ‘कोप्पू’, 10 हजार लोग प्रभावित
आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कोप्पू ने फिलीपींस में अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया जिससे पहले ही 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। औरोरा प्रांत के कैसिगुरन कस्बे के पास यह चक्रवाती तूफान पहुंचा जिसके बाद 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलनी शुरू हो गईं।
श्रेणी-चार के इस तूफान के कारण भारी बारिश होनी शुरू हो गई और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है तथा बिजली और संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। राष्ट्रपति बेनिनो आक्विनो ने अपने टीवी संदेश में लोगों से अपील की कि वे घबराए नहीं और इससे निपटने की तैयारी करें और पढ़ें
You must log in to post a comment.