प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके पास भेजे गए चार व्यक्तियों के पैनल से उनके नाम पर मुहर लगायी थी। पिछले हफ्ते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास चार नाम अंतिम चयन के लिए भेजे थे जो केन्द्रीय यूनिवर्सिटी के विजिटर के रूप में अंतिम चयन करते हैं।साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के विधि संकाय के डीन त्यागी के अलावा पैनल में जेएनयू के प्रोफेसर रामेश्वर नाथ कौल बामेजई, पूर्व आईआईटी प्रोफेसर एवं यूपीएससी सदस्य हेमचंद गुप्ता और डीयू के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती के नाम थे। और पढ़ें
You must log in to post a comment.