पीवी बिजली क्षमता में नंबर वन बना चीन, जर्मनी पिछड़ा
चाइना फोटोवोल्टिक इंडस्ट्री एसोसिएशन (सीपीआईए) के मुताबिक, बीते साल चीन ने पीवी बिजली क्षमता में 15 गीगावाट की बढ़ोतरी की और साल 2014 की तुलना में यह वृद्धि 40 फीसदी है, जिससे उसकी कुल क्षमता 43 गीगावाट हो गई है।सीपीआईए के महासचिव वांग बोहुआ ने कहा कि सरकार का हरित व नवीन ऊर्जा के प्रति सकारात्मक रुख व निवेश के कारण बीते साल कई पीवी कंपनियों को लाभ हुआ। और पढ़ें
You must log in to post a comment.