पीएम के दौरे से पहले ब्रिटेन में ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की शुरुआत
पीएम के दौरे से पहले ब्रिटेन में ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की शुरुआत
ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के समूहों ने अगले महीने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य में चर्चित स्थलों के इर्द गिर्द एक माह के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की शुरूआत की है। रविवार को शुरूआत होने के बाद यह बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर रूकी, जिसे लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाता है। इसके बाद बस का अगला पड़ा ट्रैफलगर स्कवायर है।
यूके वेलकम्स मोदी आयोजन समिति की मयूरी परमार ने कहा, हमने भारत में चाय पे चर्चा की, अब हम ब्रिटेन में बस पे चर्चा करेंगे। 13 नवंबर को वेंबली स्टेडियम में मोदी के भव्य स्वागत के लिए वेलकम पार्टनर्स के तौर पर समुदाय के 400 से ज्यादा संगठनों ने पंजीकरण कराया है। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.