पहली बार इंडियन नेवी के वॉर शिप से बराक-8 मिसाइल का टेस्ट कामयाब
इंडियन नेवी ने मंगलवार रात को जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल बराक-8 का कामयाब टेस्ट किया। इंडियन नेवी के वॉर शिप आईएनएस से पहली बार यह टेस्ट किया गया है। यह मिसाइल 100 किलोमीटर तक वार कर सकती है। इस मिसाइल को इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और डीआरडीओ ने मिलकर तैयार किया है।
नेवी के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने बताया कि बराक-8 को रात 12 बजे आईएनएस कोलकाता से लॉन्च किया गया है। इससे टारगेट को आसानी से निशाना बनाया गया। इसके साथ ही नेवी का एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम और मजबूत हो गया है। दो साल बाद इस मिसाइल को भारत के सभी वॉर शिप पर तैनात कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि पहले बराक की ताकत 70 किलोमीटर तक वार करने की थी, जिसे बढ़कार अब 100 किलोमीटर तक कर दिया गया है। और पढ़े
You must log in to post a comment.