नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत बिमल प्रसाद का निधन
नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत बिमल प्रसाद का 4 नवंबर 2015 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे.
विदित हो कि बिमल प्रसाद, जय प्रकाश नारायण के नजदीकी सहयोगी में से थे. वह पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक रह चुके थे. उसके बाद वह साउथ एशियन स्टडीज और स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के डीन भी रहे. जयप्रकाश नारायण के नजदीकी सहयोगी रहे प्रसाद ने जेपी के दर्शन एवं जीवन पर कई पुस्तकें भी लिखी. जिनमें- सोशलिज्म, सर्वोदय एंड डेमोक्रेसी, गांधी, नेहरू एंड जप, स्टडीज इन लीडरशिप एंड अ रेवोलुशनरीस क्वेस्ट शामिल है. और पढ़ें
You must log in to post a comment.