निको रोसबर्ग ने मेक्सिकन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीती
जर्मनी के मर्सीडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने 1 नवम्बर 2015 को मेक्सिकन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में मर्सीडीज के अपने साथी और हाल में तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने वाले लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़कर पोल पोजीशन हासिल की. रोसबर्ग ने 0.188 सेकेंड से लगातार चौथी बार पोल पोजीशन हासिल की. यह इस वर्ष 13वां अवसर है जबकि मर्सीडीज का कोई ड्राइवर सबसे आगे से शुरुआत करेगा.
हैमिल्टन ने अपने महत्त्वपूर्ण लैप में गलती की और वे दूसरे स्थान से शुरुआत करेंगे. उनके पीछे फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के डेनियल कावेट और ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रिकार्डो होंगे. विलियम्स के वालटेरी बोटास छठे, उनके साथी फेलिप मासा सातवें, टोर रोसो के मैक्स वर्सटप्पन आठवें, फोर्स इंडिया के स्थानीय ड्राइवर सर्जियो पेरेज नौवें और उनके साथी निको हल्केनबर्ग दसवें स्थान से शुरुआत करेंगे. सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज और निको हुल्केनबर्ग मेक्सिको ग्रां प्री की शुरुआत पांचवीं पंक्ति से करेंगे क्योंकि ये दोनों क्वालीफाइंग में क्रम से नौवें और 10वें स्थान पर रहे. मेक्सिको में 23 वर्ष बाद फार्मूला वन की वापसी हुई है. और पढ़ें
You must log in to post a comment.