धनुष मिसाइल का युद्धपोत सुभद्रा से सफल परीक्षण
परमाणु सक्षम धनुष मिसाइल का 24 नवम्बर 2015 को उड़ीसा के पुरी तट से बंगाल की खाड़ी में सफल परीक्षण किया गया. यह परीक्षण, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित किया गया.धनुष मिसाइल के बारे में
• यह उन पाँच मिसाइलों में से एक है जिसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के अनतर्गत किया गया है.
• सतह से सतह मारक क्षमता युक्त यह मिसाइल पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल का नौसैनिक संस्करण है…और पढ़ें
You must log in to post a comment.