दुनिया के टॉप-50 रईसों में तीन भारतीय, जानिए इनकी संपत्ति
दुनिया के शीर्ष 50 धनकुबेरों की फेहरिस्त में तीन भारतीयों को भी शुमार किया गया है। इस सूची में भारत के मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और दिलीप सांघवी जगह बनने में कामयाब रहे हैं। वेल्थ एक्स द्वारा बिजनेस इनसाइडर के साथ मिलकर तैयार की गई इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।गेट्स करीब 5,950.8 अरब रुपये (87.4 अरब डॉलर) की संपत्ति के मालिक हैं। बिल गेट्स के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: स्पेन के कारोबारी आर्टेगा गाओना और अमेरिका के वॉरेन बफे को रखा गया है। सूची में मुकेश अंबानी को दुनिया भर के रईसों में 27वें नंबर पर रखा गया है और उनकी संपत्ति करीब 1,688.5 अरब रुपये (24.8 अरब डॉलर) आंकी गई है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.