डेल इंक ने ईएमसी कारपोरेशन का 67 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया
डेल इंक ने ईएमसी कारपोरेशन का 67 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया
डेल इंक एवं ईएमसी कारपोरेशन द्वारा 12 अक्टूबर 2015 को किये गये एक समझौते के अनुसार डेल अपनी अधिकारी कंपनी के साथ मिलकर ईएमसी कारपोरेशन का अधिग्रहण करेगी तथा वीएमवेयर का सार्वजानिक कम्पनी के रूप में संचालन किया जायेगा.
यह तकनीकी क्षेत्र में किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा जिसमें डेल ने 67 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण को मंजूरी दी. अधिग्रहण समझौते में शामिल डेल के अधिकारी हैं, संस्थापक, डेल के सीईओ एवं चेयरमैन, माइकल एस डेल, एम एस डीपार्टनर एवं सिल्वर लेक. और पढ़े
You must log in to post a comment.