ट्यूनीशिया में लगाया गया आपातकाल
ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में एक बस में विस्फोटक के जरिए हुए हमले के बाद राष्ट्रपति बेजी एसेब्सी ने देश में 30 दिन तक आपातकाल लगाने की घोषणा की है. राजधानी में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल हुए हैं.अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ट्यूनीशिया की सरकार का कहना है कि बस में राष्ट्रपति के गार्ड सवार थे. जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त बस अपदस्थ राष्ट्रपति ज़ीन अल अबिदीन बेन अली की पार्टी के पूर्व मुख्यालय के पास थी. धमाका मोहम्मद वी एवेन्यू के पास हुआ. शहर में भारी बारिश की वजह से सड़कें पहले ही बंद थीं…और पढ़ें
You must log in to post a comment.