ट्यूनीशिया के नेशनल डायलॉग क्वाट्रेट को मिला नोबल शांति पुरस्कार
ट्यूनीशिया के नेशनल डायलॉग क्वाट्रेट को मिला नोबल शांति पुरस्कार
नोबल पुरस्कारों की घोषणा के दौरा शुक्रवार को नोबल शांति पुरस्कार की घोषणा की गई। इस बार यह पुरस्कार ट्यूनीशिया के एक संगठन को दिया गया है।
खबरों के अनुसार 2015 का नोबल शांति पुरस्कार ट्यूनीशिया के नेशनल डायलॉग क्वाट्रेट को दिया गया है। यह ग्रुप सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन का एक संगठन है।
नॉर्वे की नोबल कमेटी के चेयरमेन ने इस मौके पर कहा कि संगठन ने 2013 ने एक वैकल्पिक राजनीतिक शांति प्रक्रिया ढूंढी जब देश सिविल वार के मुहाने पर था। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.