टीसीएस आईटी के क्षेत्र में दुनिया का सबसे ताकतवर ब्रांड
भारत की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएस को आईटी सर्विसेज उद्योग में दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है। दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्युएशन फर्म “ब्रांड फाइनेंस’ ने 2016 की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही है।रिपोर्ट में दुनिया का सबसे ताकतवर और मूल्यवान ब्रांड तय करने के लिए हजारों ब्रांड का विश्लेषण किया है। इसमें लोगों में अच्छी जानकारी, लॉयल्टी, प्रमोशन, कर्मचारियों की संतुष्टि और प्रतिष्ठा जैसी बातों के आधार पर टीसीएस को 100 में से 78.3 अंक और “एए+’ रेटिंग दी गई है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.