टाटा समूह ने इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चायना लिमिटेड (आईसीबीसी) के साथ समझौता किया
टाटा समूह की कारोबारी कंपनियों की प्रवर्तक इकाई, टाटा सन्स और इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चायना लिमिटेड (आईसीबीसी) के बीच दीर्घकालिक भागीदारी का 2 दिसंबर 2015 को एक समझौता हुआ. इसके तहत चीनी बैंक भारत के इस प्रमुख औद्योगिक घराने का रणनीतिक बैंकिंग भागीदार बनेगा.
टाटा संस के अनुसार, आईसीबीसी टाटा समूह को वित्तपोषण-उत्पाद, वैश्विक नकदी प्रबंधन, परामर्श, अंतरराष्ट्रीय व्यापार-रिण, निवेश बैंकिंग, विदेशी विनिमय, वायदा एवं विकल्प कारोबार और अन्य वैश्विक वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा. टाटा संस के अनुसार, आईसीबीसी टाटा समूह के लिए संबंधित सेवाओं के लिए अधिकारियों की एक वैश्विक टोली बनांएगा जो टाटा समूह की रणनीतिक विकास योजनाओं में मदद करेगी. और पढ़ें
You must log in to post a comment.