झारखंड ‘यूडीएवाई’ योजना में शामिल
झारखंड सरकार ने यूडीएवाई योजना (उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना) में शामिल होने के लिए बिजली मंत्रालय को 5 दिसंबर 2015 को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी.
यूडीएवाई योजना से संबंधित मुख्य तथ्य:
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की वित्तीय और परिचालन क्षमताओं में सुधार लाने के लिए यूडीएवाई (उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना) योजना शुरू की गई है. इसमें ब्याज के बोझ, बिजली की लागत और एटी एंड सी के नुकसान को कम करने की परिकल्पना की गई थी, ताकि डिस्कॉम सतत् 24×7 पर्याप्त और टिकाऊ बिजली आपूर्ति कर सके. इस योजना से 30 सितंबर 2015 की स्थिति के अनुसार, संबंधित राज्य दो वर्षों में डिस्कॉम का 75 प्रतिशत से अधिक का ऋण ले सकते हैं. और पढ़ें
You must log in to post a comment.