जॉर्डन: राष्ट्रपति मुखर्जी ने 86 करोड़ डॉलर के संयंत्र का उद्घाटन किया
जॉर्डन: राष्ट्रपति मुखर्जी ने 86 करोड़ डॉलर के संयंत्र का उद्घाटन किया
जॉर्डन के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 86 करोड़ डॉलर की लागत से निर्मित भारत-जॉर्डन उवर्रक संयंत्र का जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) इब्न अल हुसैन के साथ उद्घाटन किया. यह संयंत्र एक साल से कम समय में बनकर तैयार हुआ है.
राष्ट्रपति मुखर्जी के यहां एयर इंडिया की उड़ान से दोपहर पहुंचने के कुछ देर बाद ही शाह के महल से इस संयंत्र का रिमोट के जरिए उद्घाटन किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय उर्वरक कंपनी इफको और जॉर्डन के फास्फेट्स माइन कंपनी ने इस संयंत्र के लिए 2008 में एक संयुक्त उद्यम कंपनी जॉर्डन इंडिया फर्टिलाइजर कंपनी बनाया. संयुक्त उद्यम में इफको की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है. और पढ़े
You must log in to post a comment.