जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त
सीनेट की एक प्रमुख समिति ने अफगानिस्तान में नाटो बलों के कमांडर के पद पर अमेरिकी जनरल जॉन निकोल्सन के नामांकन की पुष्टि कर दी है। सीनेट की ताकतवर मानी जाने वाली सशस्त्र सेवा समिति ने कल अफगानिस्तान पर कांग्रेस की एक बहस के दौरान निकोल्सन के नामांकन को मंजूरी दी। इस बहस में निवर्तमान कमांडर जनरल जॉन कैम्पबेल ने सीनेटरों के समक्ष अपना पक्ष रखा।
पिछले सप्ताह निकोल्सन ने अपने नामांकन को ले कर हुई बहस के दौरान कहा था कि वह अमेरिकी बलों की संख्या को अगले साल के शुरू में घटा कर आधा करने की योजना की समीक्षा करेंगे। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की यह कहते हुए आलोचना की थी कि वहां आतंकियों को सुरक्षित पनाह लगातार मिल रही है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.