जेट एयरवेज के CEO बने गौरंग, क्रामेर बॉल ने दिया इस्तीफा
जेट एयरवेज के सीईओ क्रामेर बॉल ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बॉल अगले साल 29 फरवरी तक बतौर सीईओ काम करते रहेंगे। कंपनी के मुताबिक उनके बाद कंपनी के डायरेक्टर गौरंग शेट्टी ही सीईओ का काम संभालेंगे।
जेट एयरवेज के मुताबिक बॉल ने पारिवारिक कारणों और यूरोप में नई संभावनाओं को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। जेट एयरवेज ने पॉल को पिछले साल मई में कंपनी का सीईओ बनाया था।
कंपनी ने अपने बयान में पॉल की तारीफ करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में क्रामेर ने कंपनी को अपना सर्वोत्तम योगदान दिया। जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने कहा कि क्रामेर के कार्यकाल में कंपनी ने आठ साल के बाद लगातार दो तिमाही में लाभ अर्जित किया। और पढ़ें
You must log in to post a comment.