जूनियर हाॅकी एशिया कप: भारत की मलेशिया पर 5-4 से रोमांचक जीत
भारत ने आठवें जूनियर हाॅकी एशिया कप में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए रविवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उसने ग्रुप ‘ए’ के बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 5-4 से हराया। भारत ने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में जापान 2-1 से हराया था। अब वह मंगलवार को चीन से भिड़ेगा। भारत और मेजबान मलेशिया का मुकाबला बेहद उतार-चढ़ाव भरा। मैच के पहले मिनट में पहला गोल करने वाले मलेशिया ने पहले हाफ के अंत तक 2-1 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन भारत ने दूसरे हाफ में 21 मिनट के अंतराल में चार गोल दागकर मेजबान पर 5-2 की बढ़त बना ली। मलेशिया ने इसके बाद दो और गोल कर वापसी की कोशिश की लेकिन हार नहीं टाल सका।और पढ़ें
You must log in to post a comment.