जल्द आ रही है घास-फूस वाली कार, घटेगा प्रदूषण
गाड़ियों का इस्तेमाल प्रदूषण को बढ़ावा देता है। लेकिन इस तस्वीर से आपको अंदाजा लग गया होगा कि कार बनाने वाले इस परेशानी का हल तलाशने में जुटे हुए हैं। ये स्मार्ट फोरटू कार है। इसमें पांच वर्ग मीटर के क्षेत्र में घास-फूस जमा हुआ है, जो असल में सीडम घास है।कार निर्माताओं ने उसी सीडम घास का इस्तेमाल किया है जिसे अमरीका की फोर्ड कंपनी ने कुछ ऐसा ही प्रयोग करते समय अपनी डियरबॉर्न ट्रक की छत पर लगाया था। स्मार्ट फोरटू कार दरअसल मूवल लैब की ‘ग्रीन स्कीन’ प्रोजेक्ट का हिस्सा है। मूवल ने दावा किया है कि सड़कों पर ऐसी कारों के चलने से प्रदूषण घटेगा और पर्यावरण का स्तर सुधरेगा।…और पढ़ें
You must log in to post a comment.