जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स वर्ष 2015 के मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित
जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स को उनके उपन्यास ए ब्रीफ हिस्टी ऑफ सेवन किलिंग्स के लिए वर्ष 2015 का मैन बुकर पुरस्कार 13 अक्टूबर 2015 को प्रदान किया गया. इसके साथ ही जेम्स मैन बुकर के 47 वर्ष के इतिहास में यह पुरस्कार जीतने वाले जमैका के पहले साहित्यकार बन गए.
जेम्स को 50000 यूरो की पुरस्कार राशि, एक ट्रॉफी और उनकी पुस्तक के एक डिजाइनर संस्करण से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त लेखकों की सूचीं में चयन हेतु उन्हें 2500 यूरो की राशि से सम्मानित किया गया. और पढ़े
You must log in to post a comment.