जनवरी में आएगा RUPAY क्रेडिट कार्ड, मास्टर और वीजा कार्ड का टूटेगा वर्चस्व
जनवरी में आएगा RUPAY क्रेडिट कार्ड, मास्टर और वीजा कार्ड का टूटेगा वर्चस्व
भारत का अपना पेमेंट गेटवे RUPAY का अब क्रेडिट कार्ड लांच होने जा रहा है। RUPAY क्रेडिट कार्ड को जनवरी 2016 में बाजार में पेश करने की तैयारी है। डेबिट कार्ड के बाद क्रेडिट कार्ड शुरू होने से इसका सीधा असर इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे वीजा और मास्टर कार्ड पर होने वाला है। अभी तक साल 2012 में लांच किए गए RUPAY का डेबिट कार्ड ही इस्तेमाल किया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड आने के बाद वीजा और मास्टर कार्ड की तरह RUPAY कार्ड भी इंटरनेशन कार्ड के रूप में स्थापित हो सकेगा।
जनवरी में लांच करने का प्लान सूत्रों के अनुसार नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। एनपीसीआईएल 2016 की शुरुआत में RUPAY क्रेडिट कार्ड को लांच कर देगा। इसके जरिए देश में सस्ते कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत एनपीसीआईएल सभी तरह की कैटेगरी में क्रेडिट कार्ड को लांच करने की तैयारी में है, जिससे कि RUPAY क्रेडिट कार्ड का पीओएस मशीन, एटीएम, आईवीआर सहित दूसरे सभी प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जा सके। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.