जनधन: 98% को नहीं मिला ओवरड्रॉफ्ट का फायदा, मात्र 9 लाख को मिली सुविधा
मोदी सरकार द्वारा करीब 15 महीने पहले लॉन्च की गई जनधन स्कीम से मिलने वाली ओवरड्रॉफ्ट सुविधा का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर तक 19 करोड़ खातों में से करीब 98 फीसदी लोगों तक ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा नहीं पहुंची है। अभी तक केवल 46.81 लाख लोगों को ही सुविधा ऑफर की गई है। इससे भी बुरा हाल यह है कि जिन 47 लाख लोगों को सुविधा ऑफर की गई, उनमें से भी केवल 9.37 लाख लोग ही स्कीम का लाभ ले पाएं हैं। जनधन स्कीम के तहत अकाउंट होल्डर्स को 5000 रुपए की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा देने का प्रावधान है।
अभी तक केवल 131 करोड़ दिए
वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2015 तक कुल 131.31 करोड़ रुपए की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा दी गई है। जो कि कुल 9.37 लाख अकाउंट होल्डर्स को मिली है। जबकि ओवरड्रॉफ्ट सुविधा का ऑफर 46.81 लाख अकाउंट होल्डर्स को किया गया। और पढ़ें
You must log in to post a comment.