चीन ने हॉलीवुड की कंपनी ‘लेजेंडरी एंटरटेनमेंट’ खरीदी
एपी वांडा समूह ने 12 जनवरी 2016 को हॉलीवुड की कंपनी लेजेंडरी एंटरटेनमेंट खरीदने का करार किया. 3.5 अरब डालर में चीन की कंपनी द्वारा किसी प्रमुख अमेरिकी फिल्म कंपनी का यह पहला अधिग्रहण है.
वांडा के बारे में –
वांडा ने फिल्म उद्योग में बहुत तेजी से प्रसार किया है और इसके चेयरमैन वांग जियान्लिन चीन के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से हैं.
कंपनी ने 2012 में अमेरिका की सिनेमा श्रृंखला एएमसी खरीदी थी.
पूर्वी चीन में वांडा आठ अरब डालर के निवेश से एक स्टूडियो परिसर तैयार कर रही है. और पढ़ें
You must log in to post a comment.