चीन ने फीबा एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीता
चीन ने फीबा एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीता
चीन ने 3 अक्तूबर 2015 को फीबा एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग का खिताब जीता.
चीन ने चांगशा-हुनान (चीन) में आयोजित फाइनल मुकाबले में फिलीपींस को 78-67 से हराया. इस जीत के साथ ही चीन ने वर्ष 2016 में होने वाले रियो ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फिलीपींस के खिलाफ चीन के लिए यी जिआनलिआन ने सर्वाधिक 11 अंक जुटाए और 15 रीबाउंड हासिल किए. यी को टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया.
चीन का यह 16वां एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप खिताब है, जिसने वर्ष 1975 से अब तक 21 एशियन चैम्पियनशिप मुकाबलों में हिस्सा लिया. ओर पढ़े
You must log in to post a comment.