गूगल ने दिया इस शख्स को इनाम, कुछ पल के लिए खरीद लिया था गूगल
गूगल ने दिया इस शख्स को इनाम, कुछ पल के लिए खरीद लिया था गूगल
एक मिनट के लिए ही सही लेकिन गूगल डॉट कॉम डोमेन को खरीदने और उसका मालिक बनने वाले सन्मय वेद को गूगल की तरफ से इमान दिया गया है। 29 सितंबर को गूगल की ही एक बेवसाइट पर गूगल डॉट कॉम डोमेन बिक्री के लिए मौजूद था और भारतीय मूल के अमरीकी छात्र सन्वय ने इसे ख़रीद लिया।
हालांकि जल्द ही गूगल को इसका पता चल गया और उसने इस लेन-देन को रद्द कर दिया। लेकिन लगभग एक मिनट तक सन्वय वेद दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के मालिक रहे।
गूगल ने अपनी इस ख़ामी की पहचान करने के लिए अब वेद को ये इनाम दिया है। सन्मय वेद फिलहाल अमरीका के एक कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं।…और पढ़ें
You must log in to post a comment.