गारबाइन मुगुरुजा बनीं चाइना ओपन चैंपियन
गारबाइन मुगुरुजा बनीं चाइना ओपन चैंपियन
पांचवीं सीड स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट की महिला एकल चैंपियन बन गईं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 12वीं सीड स्विटजरलैंड की टीमिया बासिनस्की को रविवार को 7-5, 6-4 से हराया।
टोरंटो सिनसिनाटी ओपन, न्यू हेवन और साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में शुरुआती दौर में हार का सामना करने वाली 22 वर्षीय मुगुरुजा ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया।
बीजिंग में खेली गई चैंपियनशिप में उन्होंने टॉप आठ खिलाड़ियों में शामिल कार्ला सुआरेज और एना इवानोविच को हराया।
पहले सेट को जीतने के लिये मुगुरुजा ने लगातार पांच गेम जीते जिसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने 12वीं सीड स्विस खिलाड़ियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। दूसरा सेट 6-4 से जीतने के बाद मुकाबला अपने नाम कर लिया। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.