ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर पहला डे-नाईट टेस्ट जीता
शान मार्श की धयपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच में आज (रविवार) यहां तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिये जूझना पड़ा। डेविड वार्नर (35) की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया एक समय तीन विकेट पर 66 रन बनाकर जूझ रहा था लेकिन इस मैच से टीम में वापसी करने वाले शान मार्श (49) ने एडम वोगेस (28) के साथ चौथे विकेट के लिये 49 और अपने छोटे भाई मिशेल मार्श (28) के साथ छठे विकेट के लिये 46 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभायी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। और पढ़ें
You must log in to post a comment.