ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला डे-नाइट टेस्ट, सीरीज पर भी कब्जा
जोस हेजलवुड की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (70/6) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 3 विकेटों से हरा दिया। घरेलू टीम ने 187 रनों के लक्ष्य को मैच के तीसरे दिन 51 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीत ली। हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जल्दी लगा जब बोल्ट ने जो बर्न्स (11) को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर (35) भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए और ब्रेसवेल के शिकार बने। बोल्ट ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (14) को जल्दी आउट कर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की। घरेलू मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारीभरा प्रदर्शन किया। और पढ़ें
You must log in to post a comment.