ऑस्ट्रेलियन ओपनः मेन डबल्स में पहले राउंड में ही हारे लिएंडर पेस
इंडियन टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके फ्रेंच पार्टनर जर्मी चेर्डी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए हैं। मेन डबल्स में उन्हें जुआन केबल-रॉबर्ट फराह की जोड़ी ने 3-6, 4-6 से हराया। हालांकि, मिक्स्ड डबल्स में मार्टिना हिंगिंस के साथ टूर्नामेंट में उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।
सिंगल्स में युकी भांबरी पहले ही हारकर बाहर हो चुके हैं। उन्हें सोमवार को चेक गणराज्य के बेर्दिच ने 7-5, 6-1, 6-2 से हराया था। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की ओर से लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना, महेश भूपति और पूरव राजा चुनौती पेश करेंगे हैं। और पढ़ें
You must log in to post a comment.