एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम ने लिया संन्यास
मैक्कुलमने 2013 की शुरुआत में रॉस टेलर के बाद न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी संभाली थी। न्यूजीलैंड ने उनकी अगुवाई में सात टेस्ट सीरीज जीती हैं। मैक्कुलम ने पीठ की समस्या से परेशान होने के कारण इस साल विकेटकीपिंग छोड़ दी थी। इसके बाद उनके संन्यास की अटकलें शुरू हो गई थीं। लेकिन किसी को भी यह अंदाज नहीं था कि वे टी20 वर्ल्ड कप से एक महीने पहले ऐसा कर सकते हैं।99 टेस्ट खेल चुके मैक्कुलम अगले साल 100वां और 101वां टेस्ट खेलेंगे। ये मैच खेलने के साथ ही वे लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। क्राइस्टचर्च में 20 फरवरी को शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट उनके करिअर का 101वां अौर आखिरी मैच होगा। और पढ़ें
You must log in to post a comment.