उर्दू लेखक इंतज़ार हुसैन का निधन
पाकिस्तान के जाने माने कहानीकार और उपन्यासकार इंतज़ार हुसैन का 93 बरस की उम्र में निधन हो गया है. इंतज़ार हुसैन को पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे उर्दू साहित्य में मौजूदा दौर के अहम कहानीकारों में से एक माना जाता है.उन्होंने मंगलवार को लाहौर में अंतिम सांस ली, जहां कई दिनों से एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें निमोनिया और बुख़ार था. उनको बुधवार को सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा. इंतज़ार हुसैन का जन्म भारत के ज़िले मेरठ में हुआ और विभाजन के समय उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था. और पढ़ें
You must log in to post a comment.