उबेर न विकलांगों के लिए उबेरअसिस्ट सेवा शुरु की
ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी उबेर ने 2 दिसम्बर 2015 को देने वाली कंपनी उबेर ने विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर शारीरिक रूप से अक्षम एवं वृद्ध लोगों के लिए उबेरअसिस्ट नामक विशेष सेवा शुरु की है.
उबेरअसिस्ट सेवा
• इस सेवा के तहत शारीरिक रूप से अक्षम लोगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किफायती, सुरक्षित एवं भरोसेमंद माध्यम उपलब्ध कराया जाएगा.
• इस सेवा का लाभ लेने के लिए लोगों को उबेर ऐप के प्रमोशन टैब में ‘असिस्टडेल’ कोड लिखना होगा. और पढ़ें
You must log in to post a comment.