उपभोक्ता विश्वास के मामले में भारत शीर्ष स्थान पर
कमजोर अर्थव्यवस्था, मानसून की कमी और रोजगार क्षेत्र में अस्थिरता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों का विश्वास कायम है। इसी वजह से देश को विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में उपभोक्ता विश्वास के मामले में शीर्ष स्थान मिला है। न्यूयार्क स्थित नील्सन कंपनी द्वारा कराए गए ऑन लाइन सर्वेक्षण में जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान 61 देशों में भारत स्थान मिला है।
भारत भले ही धीमी रिकवरी का सामना कर रहा हो लेकिन उसके उपभोक्ता उससे विचलित नही हैं। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को भविष्य में अच्छे दिन के आसार बढ़ते दिख रहे हैं। देश में स्थानीय नौकरियों की संभावनाएं, व्यक्तिगत वित्त और खर्च की धारणा सकारात्मक पाई गई। वह भी ऐसे समय में जब एशिया पैसेफिक क्षेत्र के 14 देशों में से आठ में उपभोक्ता विश्वास में कमी आई। और पढ़ें
You must log in to post a comment.