उत्तरी सिक्किम में पहली बार हिम तेंदुआ पाया गया
बेहद शर्मिlला माना जाना वाले स्नो लेपर्ड या हिम तेंदुआ 27 जनवरी 2016 को सिक्किम में पहली बार याक चरवाहों ने कैमरे में कैद किया गया. उत्तरी सिक्किम इलाके में ही स्नो लेपर्ड्स पाए जाते है. इसकी मौजूदगी डॉकपास के रूप में जानी जाती थी.
स्नो लेपर्ड्स बिग कैट परिवार के चार बड़े सदस्यों में गिन जाते हैं.
ये हिमालय पर उंचाई पर पाए जाते हैं.
बेहद नर्म फरों की वजह से इनका अवैध शिकार किया जाता रहा है. और पढ़ें
You must log in to post a comment.