ईसीबी ने ब्याज दर नहीं बदली
फ्रैंकफर्ट स्थित ईसीबी ने अपने शाषकीय परिषद की बैठक के बाद एक बयान में कहा, “मुख्य रिफायनेंस ऑपरेशन, सीमांत ऋण सुविधा और जमा सुविधा पर ब्याज दर क्रमश: 0.05 फीसदी 0.3 फीसदी और नकारात्मक 0.3 फीसदी बरकरार रहेगी।”
ब्याज दर को निचले स्तर पर बनाए रखकर ईसीबी यूरो जोन में महंगाई दर बढ़ाना चाहता है और सुस्त अर्थव्यवस्था में जान फूंकना चाहता है।ईसीबी के मुताबिक, यूरो जोन की महंगाई दर करीब दो फीसदी रहना अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर है, जबकि दिसंबर 2015 में यूरो जोन की महंगाई दर 0.2 फीसदी दर्ज की गई। ईसीबी ने गत महीने जमा सुविधा पर दर और घटाकर नकारात्मक 0.3 फीसदी कर दी थी। और पढ़ें
You must log in to post a comment.