ईरान में 36 साल बाद कोई महिला बनेगी एंबेसडर, मलेशिया की एंबेसी संभालेंगी अकहाम

क्या कहा जरीफ ने
अकहाम के अप्वॉइंटमेंट की घोषणा करते हुए जरीफ ने कहा, “उन्हें एंबेसडर बनाने का फैसला लेने में हमें महज कुछ मिनट लगे, लेकिन फॉरेन मिनिस्ट्री में उनकी जगह कौन लेगा, ये फैसला करने में हमें चार महीने लगे।” 50 साल की अकहाम मलेशिया में जबेर अंसारी की जगह लेंगी। ईरानी मीडिया ने अप्रैल में ही कहा था कि अकहाम को प्रमोशन देकर एंबेसडर बनाया जा रहा है। वैसे, अकहाम ही ईरानी फॉरेन मिनिस्ट्री की पहली वुमन स्पोक्सपर्सन भी हैं। ईरान के मीडिया ने फॉरेन मिनिस्टर के अकहाम को एंबेसडर बनाने के फैसले को साहसी कदम बताया है। मीडिया ने कहा कि फॉरेन मिनिस्टर का यह फैसला महिलाओं में उनके भरोसे को साबित करने के लिए काफी है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.