इसरो दिसंबर में प्रक्षेपित करेगा सिंगापुर में बने छह उपग्रह
इसरो दिसंबर में प्रक्षेपित करेगा सिंगापुर में बने छह उपग्रह
भारत सिंगापुर द्वारा निर्मित छह उपग्रहों को दिसंबर मध्य में पीएसएलवी-सी29 के जरिए प्रक्षेपित करेगा। इनमें 400 किलोग्राम का एक अंतरिक्षयान भी होगा, जो कि समुद्री एवं सीमा सुरक्षा से जुड़े निरीक्षण अभियानों के लिए समर्पित है।द स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार, ये छह उपग्रह आंध्रप्रदेश स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी29 के जरिए 16 दिसंबर 2015 को प्रक्षेपित किए जाएंगे। इनमें 400 किलोग्राम का एक उपग्रह शामिल है, जो समुद्री एवं सीमा सुरक्षा से जुड़े हुए निरीक्षण अभियानों को अंजाम देने में सक्षम है और पढ़ें
You must log in to post a comment.