इन 5 कंपनियों ने बदल दी भारत की तस्वीर, वर्ल्ड मैप में दिलाया अलग मुकाम
देश की कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने खुद को बदलने के साथ-साथ भारत को भी दुनिया के नक्शे में अलग मुकाम दिलाया है। इन कंपनियों के ब्रांड्स न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी पॉपुलर हैं। आईटी से लेकर ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम सेक्टर तक की इन कंपनियों ने दुनिया भर में अपना सिक्का जमाते हुए भारत की तस्वीर को बदलकर रख दिया है।मनीभास्कर आज आपको ऐभ्सी ही कुछ कंपनियों के बारे में बता रहा है
मारुति सुजुकी इंडिया
साल 1983 में जापान की ऑटो कंपनी सुजुकी के साथ मारुति उद्योग ने देश की पहली छोटी कार मारुति 800 को पेश किया था। मारुति 800 जिस समय भारत में आई, उस वक्त एम्बेसडर और फिएट की प्रीमियर पद्मनी जैसी कारें खूब बिक रही थीं। और पढ़ें
You must log in to post a comment.