इंदिरा से मोदी तक, जानिए कब डॉलर के मुकाबले 8 से 65 तक पहुंचा रुपया
हम अक्सर डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत घटने या बढ़ने की खबरें देखते या पढ़ते हैं। 1978 में आरबीआई की ओर से देश में फॉरेन करेंसी की डेली ट्रेडिंग को मंजूरी देने के बाद रुपए ने गिरावट का एक लंबा सफर तय किया है। इस दौरान देश में कई प्रधानमंत्री आए और चले गए। मनीभास्कर आपको बता रहा है कि किस पीएम के दौरे में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कितना कमजोर हुआ।
इंदिरा गांधी
भारतीय रुपए के फॉरेन करेंसी मार्केट में प्रवेश करने के बाद इंदिरा गांधी सत्ता में आईं। उनके दौरे में रुपया करीब 30.88 फीसदी गिरा। 14 जनवरी 1980 को इंदिरा ने जब सत्ता संभाली थी, उस वक्त डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 7.9 रुपए थी, जो 31 अक्टूबर 1984 को उनके सत्ता से जाने तक गिरकर 10.34 रुपए प्रति डॉलर हो गई। इंदिरा की 31 अक्टूबर 1984 को हत्या कर दी गई थी। और पढ़ें
You must log in to post a comment.