आशीष सर्राफ एयरबस ग्रुप के उपाध्यक्ष नियुक्त
विश्व की प्रमुख एरनॉटिक्स और स्पेस संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी एयरबस ग्रुप ने भारतीय मूल के आशीष सर्राफ को 11 जनवरी 2016 को एयरबस ग्रुप का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. वे मुख्य रूप से भारत सरकार की मेक इन इंडिया संबंधी एयरबस ग्रुप के कार्यों को देखेंगे तथा कंपनी के भारतीय कारोबार को नई दिशा देंगे.
एयरबस ग्रुप ने मेक इन इंडिया मिशन के लिए आशीष सर्राफ को उद्योग विकास, रणनीतिक साझेदारी और ऑफसेट सेक्शन का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है. आशीष सर्राफ इससे पहले टाटा सिकोर्स्की के साथ काम कर रहे थे. इन नए पद की जिम्मेदारी लेते हुए आशीष अब ग्रुप के भारतीय कारोबार को एक नई दिशा देने का काम करेंगे. और पढ़ें
You must log in to post a comment.