आर्थिक वृद्धि के मामले में बिहार सबसे आगे : ब्रिकवर्क रेटिंग्स रिपोर्ट
ब्रिकवर्क रेटिंग्स की ओर से दिसंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी ) के मामले बिहार सबसे आगे है. इस रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 में बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 17.06 प्रतिशत रही. वहीं महाराष्ट्र 11.69 प्रतिशत की वृद्धि दर तथा 16,870 अरब रुपये के साथ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा.
उपरोक्त रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहे हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र से काफी पीछे हैं. इन राज्यों का जीएसडीपी 9,670 अरब रुपये (प्रत्येक) है. इसके साथ ही जब जीएसडीपी में उद्योग के योगदान की बात आती है, तो गुजरात, महाराष्ट्र से आगे है. और पढ़ें
You must log in to post a comment.