आरकॉम-एयरसेल के बीच मोबाइल कारोबार विलय पर बातचीत
अनिल अंबानी समूह कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और निजी क्षेत्र की दूरसंचार कपंनी एयरसेल के बीच दोनों के मोबाइल कारोबार विलय की संभावनाओं पर बातचीत चल रही है। आरकॉम ने मंगलवार को बीएसई को बताया कि उसने एयरसेल की शेयरधारक कंपनियों मैक्सिस कम्युनिकेशंस बरहाद (एमसीबी) तथा सिंधिया सिक्युरिटीज एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड से बातचीत शुरू की है जो 90 दिन तक सिर्फ इन्हीं पक्षों के बीच चलेगी।
हालांकि, उसने स्पष्ट किया कि अभी दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं। उसने बताया कि इस वार्ता में आरकॉम के टावर और ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल नहीं हैं, जिनके बारे में कंपनी ने गत 04 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह इन्हें बेचने की योजना बना रही है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.