आईएमएफ नई दिल्ली में आयोजित करेगा ‘एशिया सम्मेलन’
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भारत सरकार के साथ मिल कर अगले महीने नई दिल्ली में एशिया के आर्थिक प्रदर्शन पर का उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इसमें इस क्षेत्री की अगले चरण की नीतिगत चुनौतियों की पड़ताल और रोजगार सृजन तथा असमानता कम करने वाली वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी। भारत सरकार के सह-आयोजन वाला यह समारोह नई दिल्ली में 11 से 13 मार्च को होगा। इसमें एशिया के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन, झटकों को सहने की बेहतर क्षमता और इस क्षेत्र की आर्थिक नीति की चुनौतियों का जायजा लिया जाएगा। और पढ़ें
You must log in to post a comment.