आईएनएस अस्त्र धारिणी भारतीय नौसेना में शामिल
आईएनएस अस्त्र धारिणी भारतीय नौसेना में शामिल
भारतीय नौसेना ने पहले स्वदेश निर्मित टॉरपीडो लांच एवं रिकवरी पोत ‘आईएनएस अस्त्र धारिणी’ को विशाखापत्तनम नौसैनिक अड्डे में 6 अक्टूबर 2015 को नियुक्त किया.
आईएनएस अस्त्र धारिणी को डीआरडीओ की नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), मैसर्स शोफ्ट शिपयार्ड और आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से डिजाइन किया गया. यह आईएनएस अस्त्रवाहिनी का एक उन्नत प्रतिस्थापन है, जिसे 17 जुलाई 2015 को डिकमीशन किया गया.
आईएनएस अस्त्र धारिणी के बारे में
• 50 मीटर की लंबाई वाले और 15 समुद्री मील तक की गति वाले इस पोत का इस्तेमाल एनएसटीएल द्वारा विकसित पानी के अंदर चलने वाले हथियारों के तकनीकी परीक्षण के लिए किया जाएगा. ओर पढ़े
You must log in to post a comment.