अशोक चावला टेरी बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त
चारों ओर से हमला झेल रहे टेरी के कार्यकारी उपाध्यक्ष आर. के. पचौरी आज से दो अन्य संगठनों टेरी और उसकी प्रशासन परिषद से अवकाश पर चले गए हैं। जबकि दूसरी ओर स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए परिषद ने प्रतिस्पर्धा आयोग के पूर्व प्रमुख अशोक चावला को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।बैठक में परिषद ने तय किया कि मामला न्यायालय में लंबित होने के मद्देनजर पचौरी तब तक टेरी, उसकी प्रशासनिक परिषद और विश्वविद्यालय से अवकाश पर रहेंगे, जबतक परिषद द्वारा इसकी फिर से समीक्षा नहीं की जाती। और पढ़ें
You must log in to post a comment.