अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन जर्मनी स्थित बॉन के मेयर बने
अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन जर्मनी स्थित बॉन के मेयर बने
भारतीय मूल के अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन ने 21 अक्टूबर 2015 को जर्मनी स्थित बॉन शहर के मेयर की शपथ ग्रहण की. बॉन जर्मनी में 18वां सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है तथा पश्चिमी जर्मनी की राजधानी है.
श्रीधरन का चयन एंजेला मर्केल की पार्टी, क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ़ जर्मनी के उम्मीदवार के रूप में सितम्बर 2015 में आयोजित चुनावों में जीत के पश्चात् हुआ.इस जीत से, श्रीधरन भारत मूल के पहले नागरिक बन गये हैं जिनकी जर्मनी के किसी बड़े शहर में मेयर पद पर नियुक्ति की गयी हो.
इसके अतिरिक्त वे ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो अप्रवासी पृष्ठभूमि से हैं.
देश के 21 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ़ जर्मनी पार्टी से कोई उम्मीदवार मेयर बना हो.
अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन
• श्रीधरन का जन्म बॉन में वर्ष 1965 में हुआ.
• उन्होंने वर्ष 1996 में स्कूल की पढाई समाप्त करने के बाद बॉन यूनिवर्सिटी से कानून की पढाई की. इसके बाद वे कोएनिग्सविंटर के नगरपालिका प्रशासन से जुड़े.
• वे 21 वर्षों तक विभिन्न प्रशासकीय विभागों में कार्यरत रहे.
• वर्ष 2002 में शहर के मेयर के सहायक थे…और पढ़ें
You must log in to post a comment.