अरुणिमा सिन्हा ने माउंट अकोनकागुआ पर चढ़ाई की
कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली विश्व पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा ने 25 दिसंबर 2015 को अर्जेंटीना की माउंट अकोनकागुआ की चोटी पर पहुंचने का रिकॉर्ड कायम किया.
अरुणिमा ने 12 दिसंबर 2015 को यह मिशन आरंभ करते हुए 25 दिसंबर 2015 को पर्वत की चोटी पर भारत का तिरंगा फ़हराया.
अरुणिमा मिशन 7 समिट के तहत अब तक दुनिया की पांच सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर पहुंच चुकी हैं और कृत्रिम पैर के सहारे ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बन गई हैं. और पढ़ें
You must log in to post a comment.